जिलाधिकारी ने की ऑपरेशन कायाकल्प की समीक्षा, 52 परिषदीय विद्यालयों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने के निर्देश

महराजगंज 

महराजगंज, 19 सितंबर। जिलाधिकारी अनुनय झा ने ऑपरेशन कायाकल्प के तहत परिषदीय विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों के संतृप्तीकरण के लिए अंतर्विभागीय समन्वय के महत्व पर जोर देते हुए अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान 52 परिषदीय विद्यालयों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने और विद्यालयों में उच्चीकरण कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।

गोद लिए विद्यालयों में धीमी प्रगति पर नाराज़गी

जिलाधिकारी ने विभिन्न अधिकारियों द्वारा गोद लिए गए विद्यालयों के उच्चीकरण कार्यों की स्थिति का फोटोग्राफ और वीडियो के माध्यम से निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर, सदर में उच्चीकरण कार्यों में धीमी प्रगति पर उन्होंने एक्सईएन पीडब्ल्यूडी इंडो-नेपाल को कड़ी चेतावनी जारी करने का निर्देश दिया। इसी प्रकार, प्राथमिक विद्यालय भारी भैंसी, फरेंदा और प्राथमिक विद्यालय देवीपुर, परतावल में भी संतोषजनक प्रगति न होने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता नलकूप और सिडको के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए तेजी से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी अनुनय झा ने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के 19 बिंदुओं के तहत विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों का विकास प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी विद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक वातावरण के साथ-साथ आधारभूत संरचनाओं का विकास सुनिश्चित किया जाए। यह भी कहा कि 30 सितंबर तक सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों का कायाकल्प निर्धारित मानकों के अनुसार पूरा कर लिया जाए।

52 मॉडल स्कूलों का निर्माण

बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के 52 परिषदीय विद्यालयों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने की योजना पर भी चर्चा की। इन स्कूलों को 52 अधिकारियों द्वारा गोद लिया गया है, जिनमें जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, सीएमओ सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। ये अधिकारी अपने-अपने चयनित विद्यालयों में आधारभूत संरचना, शैक्षणिक गुणवत्ता और अन्य आवश्यक सुविधाओं में सुधार सुनिश्चित करेंगे। 

जिलाधिकारी ने कहा कि इन 52 विद्यालयों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित कर उन्हें जिले के अन्य स्कूलों के लिए उदाहरण बनाया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से आपसी समन्वय और सहयोग से विद्यालयों के कायाकल्प को समयबद्ध तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया। 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा, परियोजना निदेशक श्री राम दरश चौधरी, सीएमओ डॉ. दिलीप सिंह, बीएसए श्रवण कुमार गुप्ता, एआर कॉपरेटिव सुनील गुप्ता, एसडीएम सदर रमेश कुमार, और सभी बीडीओ/ईओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट संदेश दिया

जिलाधिकारी अनुनय झा ने अंत में दोहराया कि ऑपरेशन कायाकल्प प्रदेश सरकार की प्राथमिक योजनाओं में से एक है, जिसका उद्देश्य विद्यालयों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार और शैक्षणिक वातावरण को उन्नत करना है। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी अधिकारियों को कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा करने के लिए जवाबदेह बनाया जाएगा।


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com